एनसीएलएटी के सदस्य राकेश कुमार और आलोक श्रीवास्तव को कोर्ट का अवमानना नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर नेशनल कंपनी लॉ अपीलीय ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) के न्यायिक सदस्य राकेश कुमार और तकनीकी सदस्य आलोक श्रीवास्तव को अवमानना नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने दोनों को 30 अक्टूबर को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश जारी किया।
कोर्ट ने दोनों को ये बताने का निर्देश दिया है कि उनके खिलाफ क्यों न अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाए। कोर्ट ने एनसीएलएटी के 13 अक्टूबर को दिए गए आदेश को निरस्त करते हुए एनसीएलएटी के चेयरपर्सन जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच को नए सिरे से विचार करने का निर्देश दिया।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 13 अक्टूबर को फिनोलेक्स केबल्स की एजीएम और कंपनी के प्रबंधन के नियंत्रण से जुड़े विवाद में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया था। उसी दिन एनसीएलएटी ने सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति के आदेश के बावजूद आदेश जारी कर दिया। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में दोबारा पहुंच गया।
