• December 30, 2025

टोल प्लाजा कर्मियों की गई गुंडागर्दी पर पुलिस का एक्शन, 10 गिरफ्तार

 टोल प्लाजा कर्मियों की गई गुंडागर्दी पर पुलिस का एक्शन, 10 गिरफ्तार

पुलिस ने टोल प्लाजा बहादराबाद पर तैनात टोल कर्मियों का यात्रियों से मारपीट व गाली-गलौज करने के मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़ित से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

शुक्रवार को वीर सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम घाट परतापुर मेरठ उ.प्र. ने बहादराबदा थाने में पुलिस को तहरीर देकर टोल प्लाजा कर्मियों पर मारपीट, गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में कहा गया कि 12 अक्टूबर को रात्रि के समय हरिद्वार से मेरठ वह अपने घर जा रहा था। जब वह कार से शान्तरशाह स्थित टोल प्लॉजा पर पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मचारी ने टोल फीस 200 रुपये मांगे।

टोल टैक्स 200 रुपये देने के बाद रसीद ली और थोड़ा आगे जाकर देखने पर दी गई रशीद फर्जी थी, जिस पर किसी और गाड़ी का नबर डाला गया था। बताया कि जब टोल पर फर्जी रसीद के संबंध में कहा तो टोल पर मौजूद 10-12 लोगों उस पर लाठी-डण्डों से मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं गाडी में तोड़फोड़ की। मोबाइल फोन छीन लिया और पत्नी व बच्चों से साथ भी मारपीट की।

पुलिस ने जांच में सीसीटीवी फुटेज, बयान व मुखबिर की सूचना पर राधिका इन्कलेव निकट टोल प्लाजा से छीना गया मोबाइल सहित आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अतुल कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी परसीय थाना बिसौली जिला बदायूं, आशीष पुत्र संजय निवासी जन्धेडा थाना मनिहारन सहारनपुर, कुमार गौरव पुत्र नेत्रपाल निवासी हथहोवा थाना झिंझाना शामली, मोनू यादव पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी इस्लामपुर थाना सिकन्दराबाद, प्रदीप मिश्रा पुत्र ब्रजमोहन मिश्रा जिला रीवा मध्य प्रदेश, अमरदीप पुत्र कमल सिंह निवासी फूलपुरा थाना भिवानी हरियाणा, शिवम कुमार पुत्र मुकेश निवासी वदान थाना नगला खंगर आगरा, गगन कुमारपुत्र कमिस्टर सिंह निवासी सहजना थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर, नवनीत पुत्र इन्द्र निवासी सलारपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर व राजेन्द्र मौर्या पुत्र रामनाथ मौर्या निवासी बेनीगंज प्रयागराज उप्र बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *