नागौर रोड पर पलटी निजी बस, एक की मौत, 13 घायल
शहर के निकट जोधपुर- नागौर रोड आईआईटी से आगे शनिवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। पलटी खाने के साथ ही बस में सवार लोगों में कोहराम मच गया। हादसे में एक सवारी की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए साधनों के जरिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बस राजकोट से बीकानेर की तरफ जा रही थी।
एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि राजकोट से बीकानेर की तरफ जा रही एक निजी बस सुबह जोधपुर पहुंची थी। बस जोधपुर नागौर रोड से होते हुए निकल रही थी तब आईआईटी से आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। बस के पलटी खाते ही उसमें सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। मौके पर काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। एसीपी कविया ने बताया कि हादसे में सांचोर के प्रकाश नाम के शख्स की मौत हुई है। वहीं इसमें 13-14 लोग घायल भी हुए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बस में सवार अनोपगढ़ 15 एफएडी निवासी सोमवीर विश्रोई, गंगानगर के दिनेश, डीडवाना नागौर के शंकरराम, मकराना अमरपुरा निवासी मुत्लान चारण, चूरू जिले के सालासर निवासी हंसराज, पुगल बीकानेर की गुड्डी देवी, पुगल बीकानेर के लीलाराम, अमरी देवी, संतोष पत्नी मोबताराम, लिच्छाराम सुथार, सांचोर के खिवाड़ा निवासी सदराम, यहीं के हरिराम एवं अभिषेक भाटी को घायलावस्था में जोधपुर अलग अलग अस्पतालों में ले जाया गया। जहां कुछ को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।




