समर वैली स्कूल की तीन बास्केटबॉल खिलाड़ी
मुरादाबाद के समर वैली स्कूल की तीन बास्केटबॉल खिलाड़ियों का चयन यूपी स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
रविवार को समर वैली स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल उपाध्याय ने बताया कि रामपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंडलीय बास्केटबॉल अंडर 14 व अंडर-19 प्रतियोगिता आयोजित की गई। हमारे कॉलेज की निष्ठा चौधरी, प्रेरणा सैनी, स्वस्ति चौबे, अश्लेषा कौशिक और पार्थ सारथी ने प्रतिभाग किया। सभी पांचों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। विशाल उपाध्याय ने आगे बताया कि इसमें से तीन विजेता खिलाड़ी 14 अक्टूबर को अलीगढ़ में आयोजित होने वाली स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में अंडर-14 अंडर-19 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में कॉलेज की निष्ठा चौधरी, प्रेरणा सैनी, स्वास्ति चौबे का चयन हुआ है।
समर वैली स्कूल प्रबंधन तंत्र ने स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित तीन छात्रों के साथ स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पांचों छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।




