जिलाधिकारी ने रक्तदान जागरूकता रैली को किया रवाना

आम जनमानस को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ट्रान्सकान 2023 की ओर से रविवार को रैली निकाली गयी। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने होटल क्लार्क अवध से रक्तदान जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। रक्तदान जागरूकता रैली होटल क्लार्क अवध से शुरू होकर परिवर्तन चौक होते हुए बेगम हजरत महल पार्क तक निकाली गयी।
इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने रक्तदान उत्प्रेरण नाटिका’ का मंचन कर आम जनमानस को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। केजीएमयू की ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. तूलिका चन्द्रा ने स्वैच्छिक रक्तदान के लाभ एवं रक्तदान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ट्रान्सकान-2003 में शामिल होने आये चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व पैरामेडिकल छात्र समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
