आपसी रंजिश में की गई हत्या का आरोपित गिरफ्तार

बीती शाम रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैरियर नंबर 6 पर आपसी झगड़े में की गई हत्या के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते हुए झगड़े में सुनील तोमर नाम के युवक ने जमालपुर खुर्द गांव के निवासी नवाब उर्फ भूरा को चाकू घोंप दिया था। अस्पताल ले जाते समय नवाब की मौत हो गई थी।
मृतक युवक के भाई की तहरीर पर आरोपित सुनील तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपसी रंजिश के चलते दोनों में विवाद हुआ था, घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है। रानीपुर पुलिस ने बताया कि आरोपित सुनील तोमर पुत्र पाल्लू तोमर मुजफ्फरनगर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
