आईजी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के औचक निरीक्षण में 4 टीचर मिले गैर हाजिर

टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने शनिवार को आईजी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज टोहाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कॉलेज में तय समय पर सभी टीचरों व स्टाफ की हाजिरी सुनिश्चित हो और कॉलेज में अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कॉलेज में साफ.सफाई तथा रिकॉर्ड को दुरूस्त रखें।
एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कॉलेज में हाजिरी रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए बताया कि कॉलेज में 13 नियमित स्टाफ है, जिनमें से 4 टीचर अनुपस्थित पाए गए है। उन्होंने बताया कि 4 अध्यापक ऐसे पाए गए जो छुट्टी पर है व डेपुटेशन पर चले गए। उन्होंने बताया कि अनुपस्थिति या देर से आने वाले अध्यापकों के बारे में हायर अथॉरिटी को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई है, जबकि रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकों में पढ़ाई व अनुशासन को लेकर प्रतिबद्धता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में अनुशासन बनाए रखना अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों की भी जिम्मेवारी बनती है।
उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थि कक्षा के समय में कक्षा से बाहर रहता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कारवाई की जाएगी। उन्होंने कॉलेज में साफ.सफाई तथा सभी शाखाओं में अच्छी तरह से फर्नीचर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कक्षा के समय कक्षा से बाहर ना रहे व खाली समय में लाइब्रेरी का उपयोग कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें व कॉलेज में अनुशासन बनाए रखे।
