• December 28, 2025

सांसद टमटा ने ली जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

 सांसद टमटा ने ली जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का लाभ वास्तव में पात्र व्यक्तियों को मिले इस ओर विशेष ध्यान रखा जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए जिले में केन्द्रपोषित विभिन्न योजनाओं की वर्तमान प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है। इन सरोवरों से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु इनमें मत्स्य पालन भी कराया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आईसीयू और डायलिसिस का संचालन हो रहा है और प्रतिदिन 1200 ओपीडी की जा रही है। इस संबंध में सांसद टमटा ने सीएमओ को निर्देश दिए कि आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर से बेहतर लाभ मिल, इसके लिये व्यक्तिगत तौर पर भी बेहतर प्रयास किये जाय।

इस दौरान सांसद ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में किये जा रहे सड़क निर्माण आदि कार्याें की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण किए जाते हैं उनमें समयबद्धता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस संबंध में सांसद ने धीमी गति से हो रहे कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अवशेष कार्यों को शीघ्र ही पूरा कर आमलोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सांसद ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में जो भी समस्याएं आ रही हैं उनके निराकरण के लिये प्लान बनाया जाय ताकि शिक्षा में गुणात्मक सुधार किया जा सके। उन्होंने विद्यालयों में पानी, शौचालय, विद्युत, फर्नीचर सहित मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करने के भी निर्देश दिए।

सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन का लाभ पंक्ति पर खड़े अंतिम पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नगर में विभिन्न स्थानों पर नालों के बंद होने, संकरे होने की समस्या रखी। इस सबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, पाटी सुमनलता, बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *