• December 30, 2025

सचिवालय में स्टाफ भर्ती धांधली में सीबीआई जांच के खिलाफ पुनर्विचार अर्जी खारिज

 सचिवालय में स्टाफ भर्ती धांधली में सीबीआई जांच के खिलाफ पुनर्विचार अर्जी खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने उप्र विधानसभा व विधान परिषद सचिवालय में हुई विभिन्न पदों पर स्टाफ की भर्ती में धांधली मामले की सीबीआई जांच के आदेश पर पुनर्विचार की अर्जी मंगलवार को खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने यह आदेश दिया। दरअसल, विधान परिषद के प्रमुख सचिव और दो अन्य लोगों ने पुनर्विचार की अर्जी दाखिल कर कोर्ट के दिए सीबीआई जांच के आदेश पर दोबारा गौर करने का आग्रह किया था।

विधान परिषद की ओर से कहा गया है कि मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। ऐसे में किसी आपराधिक आशय का खुलासा नहीं हुआ। लिहाजा सीबीआई जांच का आदेश दोबारा गौर करने योग्य है। उधर, अपीलकर्ता के अधिवक्ता शोभित मोहन शुक्ल का कहना था कि कोर्ट ने मामले का स्वयं संज्ञान लेकर पीआईएल दर्ज कराई है। सीबीआई को शुरुआती जांच करके रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। ऐसे में यह पुनर्विचार अर्जी खारिज करने योग्य है।

वहीं, सीबीआई के अधिवक्ता ने जांच के लिए पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश दिया कि पुनर्विचार अर्जी खारिज की जाती है। कारण सहित आदेश बाद में सुनाया जाएगा।

इससे पहले कोर्ट इस पुनर्विचार अर्जी को मामले में विचाराधीन विशेष अपील व स्वयं संज्ञान लेकर दर्ज कराई गई जनहित याचिका के साथ तीन अक्तूबर को सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। 27 सितम्बर को सुनवाई के समय सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया था कि सीबीआई ने भी इस मामले का स्वयं संज्ञान लेकर दर्ज कराई गई पीआईएल में कुछ निर्देश जारी करने के आग्रह वाली अर्जी दाखिल की है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *