गौरीकुंड में होटल में दो सिलेंडर फटे आग पर काबू पाया
बीती रात्रि एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग लगने से दो सिलेंडर मौके पर फट गए, जिससे आग और विकराल हो गई। इससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना सोनप्रयाग ने देर रात एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ को सूचना दी कि गौरीकुण्ड के एक होटल की कैंटीन में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य की आवश्यकता है।
इस पर हेड कांस्टेबिल लक्ष्मण सिंह रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गयीं। इन रेस्क्यू टीमों ने संयुक्त अभियान में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बचे हुए आवश्यक सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आग से होटल का भारी मात्रा में सामान जल गया है। अभी इसके नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवान ने बताया कि होटल में कुल 06 सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें से 02 सिलेंडर फट गए थे। इससे होटल को बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।




