मुर्शिदाबाद में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना मुर्शिदाबाद की है। यहां तृणमूल की पूर्व पंचायत सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान प्रबीर दास के तौर पर हुई है। घटना मुर्शिदाबाद के सूती हपानिया इलाके की है। सूती थाने की पुलिस ने बताया है कि मंगलवार देर शाम प्रबीर अपने मुर्गी फार्म पर बैठे हुए थे। तभी कई लोग बाइक सवार होकर बंदूक लिए हुए मुर्गी फार्म में घुस गए। उन्हें तीन राउंड गोली मारी गई। प्रबीर की गर्दन में गोली मारी गई जिसकी वजह से बहुत अधिक खून गिरने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई ।
महिसाइल ब्लॉक अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूती थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है। फरक्का के एसडीपीओ रासप्रीत सिंह भी बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे हैं। बुधवार सुबह से इलाके की निगरानी हो रही है और पूछताछ जारी है।





