फतेहाबाद में तूड़ी व्यापारी की हत्या, बेटे की हालत गंभीर

फतेहाबाद के बीघड़ रोड के पास मिनी बाईपास पर मंगलवार देर रात को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने तूड़ा व्यापारी और उसके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में फतेहाबाद के गुरु नानक पुरा निवासी 48 वर्षीय कृष्ण कुमार की मौत हो गई और उसके बेटे दीपक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल दीपक को फतेहाबाद की नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय कृष्ण कुमार तूड़ी का व्यापार करता था। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे वह भट्टू में काम खत्म करके अपने बेटे दीपक के साथ वापस फतेहाबाद लौट रहा था। दीपक बाईक पर आगे था जबकि कृष्ण उसके पीछे दूसरी बाईक पर आ रहा था। गांव ढिंगसरा के पास जब दीपक ने काफी दूर तक पिता को नहीं आते देखा तो वह वापस मुड़ा और कुछ दूर जाकर देखा कि स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक उसके पिता से झगड़ा कर मारपीट कर रहे थे।
इसके बाद दोनों अपनी जान बचाकर मेहुवाला गांव की तरफ चले गए। जहां एक धर्मकांटे पर मौजूद 2 युवकों को घटना बारे बताया। दोनों युवकों ने उन्हें अपनी कार पर छोडऩे की बात कह कर कृष्ण को कार में बैठा लिया और फतेहाबाद के लिए चल पड़े। दीपक अपनी बाइक पर पीछे निकल पड़ा। इसके बाद स्कॉर्पियो सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बीघड़ रोड मिनी बाईपास पर स्कार्पियो सवार युवकों ने कृष्ण व दीपक को रूकवाकर फिर उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया।
युवकों ने कृष्ण कुमार और उसके पुत्र पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दीपक को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि गत शनिवार को भी फतेहाबाद के पुरानी तहसील क्षेत्र में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसका मर्डर कर दिया था।
