अरूपानंद नायक बने राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी

जिले में कार्यरत ईसीएल के राजमहल क्षेत्र में महाप्रबंधक प्रभारी के रूप में अरूपानंद नायक को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। महाप्रबंधक परिचालन प्रदीप कुमार नायक ने उन्हें पदभार सौंपा। वे पांडेश्वर एरिया में पदस्थापित थे, जहां से उन्हें स्थानांतरित करते हुए राजमहल क्षेत्र में पदस्थापित किया गया है।
वर्तमान महाप्रबंधक प्रभारी रमेश चंद्र महापात्रा का स्थानांतरण करते हुए उन्हें झांझरा एरिया में पदस्थापित कर दिया गया है। अरूपानंद नायक को सोदपुर क्षेत्र का बेस्ट जीएम का पुरस्कार भी कोयला मंत्री के हाथों मिल चुका है। महाप्रबंधक प्रभारी के रूप में प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि ईसीएल के सीएमडी ने जो मुझे दायित्व सौंपा है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।
उल्लेखनीय है कि ईसीएल प्रबंधन ने 29 सितंबर को तीन क्षेत्रों के महाप्रबंधकों के तबादले का आदेश जारी किया था, जिसमें राजमहल क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्र को झांझरा, पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक अरूपानंद नायक को राजमहल और झांझरा क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा को पांडवेश्वर क्षेत्र भेजा गया है।
