ताऊ और भाई को फंसाने के लिए युवक ने खुद को गोली मारी, मुकदमा दर्ज
ताऊ और भाई को फंसाने के लिए युवक ने खुद को गोली मारी थी। जांच में इस बात का खुलासा होने पर पुलिस ने अब युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज तहकीकात शुरू कर दी है।
एसीपी मोदीनगर ने मंगलवार को बताया कि आर्यन नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह अपने ताऊ के घर भूपेन्द्रपुरी थाना मोदीनगर में आया था। जहां उसे उसके भाई ने उसे गोली मार दी। आर्यन की लिखित तहरीर के आधार पर थाना मोदीनगर पर मुकदमा दर्जकर जांच की गई।
पता चला है कि आर्यन ने भाई अजीत पर गोली मारने का आरोप लगाया था, लेकिन कॉल रिकॉर्डस एवं सीसीटीवी के अनुसार घटना के समय उसकी उपस्थिति जनपद गौतमबुद्धनगर में पायी गई है। अन्य चश्मदीद साक्ष्यों के बयान से जानकारी हुई कि आर्यन का अपने भाई अजीत व पिता अशोक से विगत एक वर्ष से कुछ विवाद चल रहा था। करीब 10 दिन पूर्व इसके पिता अशोक व भाई अजीत ने उनकी पुस्तैनी जमीन का सौदा गांव के ही एक व्यक्ति से लगभग 10 लाख रुपये में कर लिया था।
आर्यन का मानना था कि यह जमीन उसके ताऊ द्वारा ही क्रय कर लेनी चाहिए थी, जिससे यह जमीन परिवार में रह जाती। इन सब बातों से क्षुब्ध होकर आर्यन ने एक योजना बनाई। इसके तहत उसने अपने भाई और ताऊ को फंसाने के लिए स्वयं को गोली मारी है। इसके बाद पुलिस को भाई अजीत द्वारा गोली मारने की सूचना दी। पुलिस आर्यन के विरुद्ध साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।






