जागरुकता मंच ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध दिया धरना
नवादा प्रजातंत्र चौक स्थित रैन बसेरे में भ्रष्टाचार के खिलाफ एकदिवसीय धरना का आयोजन सोमवार को ”मतदाता जागरूकता सह जनाधिकार मंच ”के द्वारा किया गया। मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आजाद गीता प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित धरने में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टस बंद करने ,सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई कर निजी स्कूलों के मनमानी फीस पर लगाम लगाने ,सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर की उपस्थिति करने, थाने में आवेदन देने के 24 घंटे के भीतर जांच कर प्राथमिक की दर्ज करने ,समझौते का अधिकार केवल मजिस्ट्रेट को देने ,सरकारी स्कूल के शिक्षकों को पढ़ने के अलावा दूसरे काम में नहीं लगते आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया।
मंच के अध्यक्ष आजाद गीता प्रसाद शर्मा ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष नहीं किया जाएगा ।तब तक आम लोग चैन की जिंदगी नहीं जी पाएंगे। जिस दिन समाज और व्यवस्था से भ्रष्टाचार खत्म होगा, उसी दिन रामराज कायम हो जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता भारत भूषण प्रसाद ,श्रीकांत प्रसाद, अरविंद कुमार अशोक मालवीय, दीपु कुमार, डॉ आदित्य आदि उपस्थित थे। 8 घंटे धरना दिए जाने के बाद सभी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा जयप्रकाश नारायण के स्मारक पर माल्यार्पण कर जान देकर भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन करते रहने का संकल्प लिया।