• December 28, 2025

बरौनी रिफाइनरी में याद किए गए गांधी जी, चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

 बरौनी रिफाइनरी में याद किए गए गांधी जी, चला स्वच्छता जागरूकता अभियान

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी में सोमवार को गांधी जयंती उल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश ने रिफाइनरी के मुख्य द्वार के समीप स्थित बापू पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।

मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी.आर.के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एस.जी. वेंकटेश, सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट विनोद कुमार, बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष ए.के. सिंह एवं रजनीश रंजन, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) रवि भूषण कुमार सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं सीआईएसएफ के जवानों ने भी पुष्पांजली अर्पित किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निर्देशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश ने बापू के सिद्धांतों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धान्त आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने आज से 150 साल पहले थे। बापू कहते थे कि स्वयं को पाने का सर्वोत्तम तरीका है स्वयं को अन्य लोगों की सेवा में समर्पित कर देना। गांधी जी के यह वचन देश और समाज के प्रति उनके समर्पण को प्रदर्शित करते हैं।

अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का साहस, सच्चाई, ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा उनके मूल आदर्श थे। जिनके बल पर उन्होने अपना हर लक्ष्य हासिल किया। देश के प्रति उनका समर्पण अदम्य था। आज की पीढ़ी को इन आदर्शों को आत्मसात करते हुए देश की प्रगति में समर्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। बापू ने स्वस्थ, स्वच्छ, विकसित एवं शिक्षित भारत के निर्माण का सपना देखा था।

उन्होने ग्रामीण भारत को समृद्ध करने और महिलाओं को सशक्त बनाने पर ज़ोर दिया। इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी ने भी बापू के स्वस्थ, स्वच्छ और शिक्षित भारत के निर्माण के दर्शन को अपनाया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बरौनी रिफाइनरी समय-समय पर विशेष मुहिम चलती है, जिससे ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ”कचरा मुक्त भारत” को एक बड़े स्तर के सार्वजनिक पहल बनाने के आह्वान के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान को जमीनी स्तर तक लागू करने को ध्यान में रखते हुए बरौनी रिफाइनरी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में जन आंदोलन का आयोजन किया। बेगूसराय को विकसित और बिहार के औद्योगिक राजधानी के रूप में स्थापित करना हम सब की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर सत्य प्रकाश ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इसके बाद स्वच्छता के प्रति जागरूक और अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने के लिए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं. श्रमदान करते हुए रिफाइनरी से सबौरा जाने वाली सड़क को साफ कर सभी को स्वच्छता के प्रति सजग और प्रोत्साहित किया। जयंती पर टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *