खदान से भागे 4 श्रमिकों ने दर्दनाक आपबीती सुनाई

सुरेन्द्रनगर के कोयला खदानों में श्रमिकों के साथ अमानवीय बर्ताव की शिकायतें सामने आई हैं। खदानों से भागकर आए 4 श्रमिकों ने ठेकेदारों पर श्रमिकों को बंधक बनाने और मारपीट का खुलासा किया है। आरोप के अनुसार श्रमिकों को जंजीर में बांध कर रखा जाता था और रोजाना उनके साथ मारपीट होती थी। फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंचा है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
सुरेन्द्रनगर के कोयला खादान में फिल्म की तरह क्रूरता की जानकारी मिली है। यहां 4 श्रमिकों को लोहे की जंजीर में बांधकर उनसे काम कराया जाता था, आनाकानी करने पर मारपीट होती थी। यातनाओं से तंग आकर 4 श्रमिक अंधेरे में किसी तरह वहां से भाग निकले।
श्रमिकों का आरोप है कि राजस्थान निवासी दीपक चौहान और रमजान नामक युवक उन्हें अमानवीय यातनाएं देते थे। काम की तलाश में जामनगर, बोटाद और वांकानेर के युवक सुरेन्द्रनगर के थानगढ़ गए थे। श्रमिकों का आरोप है कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जाता है। इसे छुपाने के लिए श्रमिकों को बंधक बना लिया जाता है।
फिलहाल श्रमिक पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार थानगढ़ से जामवाडी के रास्ते खनन माफिया का साम्राज्य है। यहां अक्सर ब्लास्ट किया जाता है। ठेकेदार आदिवासी श्रमिकों को लालच देकर यहां लाते हैं और उनसे अमानवीय बर्ताव कर खनन करवाते हैं।
सायला के सुदामडा गांव में सबसे बड़ी खनिज चोरी पकड़ी सुरेन्द्रनगर जिले के सायला के सुदामडा गांव में काला पत्थर की सबसे बड़ी चोरी का पर्दाफाश हुआ है। अवैध खनन करने वालों पर विभाग ने 270 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। खनिज विभाग और पुलिस ने यहां से जिलेटिन स्टीक, डिटोनेटर, डम्पर, जेसीबी मशीन जब्त किया है।
सायला क्षेत्र में बेरोकटोक चल रहे मिट्टी और काला पत्थर के अवैध खनन पर पिछले दिनों पुलिस और खनन विभाग ने दबिश दी थी। इस दौरान स्थल से 17 डम्पर, 7 जेसीबी मशीन समेत अन्य सामान जब्त किए गए थे। इसके बाद सुदामडा की सीमा में सर्वे का काम शुरू किया गया। कुल 14 सर्वे नंबर में अवैध खनन का पता चला।
विभागीय सूत्रों के अनुसार अब तक इस क्षेत्र से अवैध रूप से 540.95 मैट्रिक टन काला पत्थर अवैध रूप से खनन किया गया है। इस पर विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 270 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही विभाग ने सुदामडा के गभरू मोगल, सोताज यादव, कुलदीप यादव, भरत वाला समेत 27 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है। इससे पूर्व भी सुरेन्द्र नगर में खनन माफियाओं पर 121 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।
