चुनी जायेगी नैनीताल की ‘डांडिया क्वीन’, प्रतिभाग के लिये पंजीकरण प्रारंभ

लेक सिटी यानी सरोवर नगरी की महिलाओं के संगठन ‘लेक सिटी वेलफेयर क्लब’ के तत्वावधान में आगामी 30 अक्तूबर को नगर के ऐतिहासिक डीएसए-फ्लैट्स मैदान में विगत वर्षों की भांति ‘हैप्पी होम डांडिया नाइट’ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के रूप में हो रहे इस आयोजन में नगर की ‘डांडिया क्वीन’ चुनी जायेगी। साथ ही कई अन्य पुरस्कार भी दिये जाएंगे।
क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी एवं सचिव रमा भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभासद प्रेमा अधिकारी को संयोजक, रानी साह एवं दीपिका बिनवाल को सह संयोजक और ज्योति ढोंढियाल, जीवंती भट्ट, दीपा पांडे, प्रगति जैन, सविता कुलौरा, कविता त्रिपाठी व कनिका रावत की 12 सदस्यीय आयोजन समिति बनायी गयी है।
कार्यक्रम संयोजक प्रेमा अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्षों में इस आयोजन के प्रति देखे गये उत्साह को देखते हुये पहली बार इस आयोजन को प्रतियोगिता के रूप में विशाल फ्लैट्स मैदान में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में 350 लोगों के प्रतिभाग करने की संभावना है। कार्यक्रम में इस बार ‘डांडिया क्वीन’ के अलावा कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमा भट्ट, गीता साह, विनीता पांडे, आभा साह, दीपा रौतेला, अमिता साह, गंगा अकोलिया, डॉली वर्मा व दीपिका राणा आदि सदस्य योगदान दे रहे हैं।
