• October 18, 2025

लापता हुए सीमेंट से भरे ट्रक के मामले में तीन गिरफ्तार, पांच फरार

 लापता हुए सीमेंट से भरे ट्रक के मामले में तीन गिरफ्तार, पांच फरार

 सीमेंट से भरे ट्रक के लापता होने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए ट्रक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि पांच आरोपित अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चोरी किया सीमेंट और नकदी बरामद की है।

कल 23 सितम्बर को परमजीत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर बालाहरी कलन थाना फतेहगढ साहिब जिला फतेहगढ़, पंजाब ने भगवानपुर थाने में 19 सितम्बर को ट्रक संख्या पीबी 65 बीसी 8802 के लापता होने के संबंध में तहरीर दी थी। पीड़ित इसमें बताया था कि ट्रक चालक सावेज उर्फ साजेब ट्रक में रोपड अम्बुजा सीमेंट फैक्टरी पंजाब से लगभग 40 टन सीमेंट भरकर विकास नगर के लिये लेकर चला था, लेकिन वह सीमेंट विकासनगर, देहरादून नही पहुंचा। ट्रक की जीपीएस लोकेशन सिकन्दरपुर आने पर जानकारी की गयी तो सावेज ने अपने भाई क्लीनर जावेद के साथ मिलकर ट्रक में भरे सीमेंट को चोरी कर बेच दिया है।

एसएसपी हरिद्वार ने घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सावेज उर्फ साजेब पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर और जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर को माहडी चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ट्रक की चाबी, बेचे गये सीमेंट से मिले 83000 रुपये बरामद किए। आरोपितों की निशादेही पर ट्रक हो सिकंदरपुर चौक से बरामद कर लिया।

आरोपिताें ने पूछताछ में बताया कि सावेज उर्फ साजेब एनजीआर ट्रांसपोर्ट कम्पनी में सीमेंट का ट्रक कैप्सूल चलाने का कार्य करता है। 19 सितम्बर की शाम को वाहन पीबी 65 बीसी 8802 कैप्सूल में अम्बुजा सीमेन्ट कम्पनी रोपड़, पंजाब से लगभग 40 टन सीमेन्ट लेकर सिकन्दपुर आ गया, जहां पर उसे उसका भाई जावेद पुत्र भोलर उर्फ शहीद अख्तर भी मिल गया। दोनों ने मिलकर ट्रक में भरे सीमेंट को लेकर काका के ढाबे इमली रोड में गये, जहां पर योगेश सैनी और उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका, हितेश पूर्व प्रधान हल्लू माजरा, इस्तकार और बन्टी मिले। दोनों भाइयों ने इनसे ट्रक पर भरे पूरे सीमेंट को बेचने का सौदा 1 लाख 85 हजार में तय कर दिया। इसमें से 85 हजार सीमेंट बेचने के उनके पास से बरामद कर लिए गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों ने 22 सितम्बर की रात को कैप्सूल ट्रक लेकर काका के ढाबे इमली रोड पर ले जाकर माल को बेच दिया और ट्रक को सिकन्दरपुर रोड पर छोड़ दिया।

सावेज उर्फ साजेब व जावेद की निशानदेही पर काका के ढाबा इमली रोड में दबिश दी गई तो मौके से आरोपित बन्टी पुत्र सतीश निवासी हकीमपुर तूर्रा थाना कलियर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपित योगेश सैनी व उसका बेटा आयुष सैनी उर्फ काका, हितेश पूर्व प्रधान हल्लू माजरा और इस्तकार मौके से भागने में कामयाब रहे। उनकी तलाश की जा रही है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *