• December 29, 2025

करंट से मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने राजगीर रेलखंड को घंटों रहा जाम

 करंट से मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने राजगीर रेलखंड को घंटों रहा जाम

तिलैया- राजगीर रेलखंड पर नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के समीप रेलवे अंडर पास (पुलिया) ढलाई के दौरान करंट लगने से हुए एक मजदूर की मौत से गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर बबाल काटा।

तिलैया राजगीर रेल खंड को ट्रैक्टर लगाकर जाम कर हंगामा करते रहे। इस कारण रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। जाम की सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार, अंचलाधिकारी लोकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सहित आरपीएफ के पदाधिकारी दलबल के साथ वहां पहुंच गए। अधिकारियों ने रेल पथ जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। वहीं मृतक की पत्नी नौकरी और 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग लेकर अड़े रहे।

अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदा।

धिकारी ने मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी में नौकरी, छह डिसमील जमीन, मुख्यमंत्री आवास योजना से मकान, राशन कार्ड, श्रम विभाग से एक लाख रुपये दिलाने आश्वासन दिया। तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रुपए दिया गया। मृतक मजदूर की पत्नी की गोद में 18 माह का एक बच्चा है तथा एक गर्भ में बच्चा पल रहा है। मजदूर की मौत से ग्रामीण काफी मर्माहत है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *