फतेहपुर लूट की घटना में शामिल मध्य प्रदेश के चार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने शनिवार को लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अन्तरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के 25 हजार रुपये सहित तीन अवैध तमंचा एवं दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग के पास कोतवाली प्रभारी शमसेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मध्य प्रदेश जिला रायगढ़ थाना बोड़ा के गुलखेड़ी गांव निवासी बदमाश राजमल सिसौदिया को 25 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि लूट की घटना में उसके तीन अन्य साथी भी शामिल थे। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने औंग थाना के परिहार ढाबा से शैलेन्द्र कुमार सिसौदिया, असवंत सिसौदिया और मेहताब सिंह सिसौदिया को गिरफ्तार किया है। वे सभी मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि राधानगर थाना के केवई गांव निवासी रमेश चंद्र शुक्ला पुराई तहसील से बैनामा का काम करके जैसे ही घर के लिए साइकिल से निकले, सदर अस्पताल तिराहे के पास बदमाश राजमल उनसे 25 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चौबीस घंटे के भीतर ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।





