• December 29, 2025

महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से पास हो गया

 महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से पास हो गया

संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में गुरुवार को महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। सभी दलों ने इस बिल के लिए समर्थन किया।राज्य सभा ने इस बिल के समर्थन में 214 वोट और विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा है।

ये बिल बुधवार को लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद पारित किया गया था। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े थे। इस विधेयक में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित रखने का प्रावधान दिया गया है।

इस बिल के पास होने के बाद सूबे के मुखिया आदित्य नाथ ने अपने आधिकारिक अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि – आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज ‘उच्च सदन’ राज्य सभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ ‘विकसित भारत’ के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। नारी सशक्तिकरण को सुनिश्चित करता यह बिल लोकतंत्र के प्रति आमजन के विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा।

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *