• December 29, 2025

2024 लोकसभा चुनाव से पहले गुब्बारे की तरह I.N.D.I.A. गठबंधन की हवा निकलना तय: नरेंद्र कश्यप

 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गुब्बारे की तरह  I.N.D.I.A. गठबंधन की हवा निकलना तय: नरेंद्र कश्यप

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। एक ओर जहां भाजपा ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत की है, तो वहीं दूसरी ओर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर नए वोटर्स को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है। कुछ इसी तरह इन दिनों यूपी में कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी भी जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के साथ नए वोटर्स को लुभाने की कवायद में लगी हुई है। इसके अलावा विपक्ष के कई बड़े नेता एकजुट होकर भाजपा के किले में सेंध लगाने की रणनीति बना रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत NDA के खिलाफ एकजुट होकर विपक्षी दल एकजुटता के साथ मैदान में उतर रहे हैं। NDA की चुनावी रणनीति को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप से बंधुत्व समाचार पत्र की टीम ने बातचीत की। इस दौरान नरेंद्र कश्यप ने कहा कि NDA प्रदेश के साथ पूरे देश में मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं दावा कर सकता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 के सभी रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं और एक बार फिर मजबूती के साथ हम अपनी सरकार बना रहे है।

पिछड़ों के लिए भाजपा सरकार ने क्या किया ? विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर पिछड़ों की अनदेखी का बड़ा आरोप लगाया है।

स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ओबीसी समाज के लोगों को संवैधानिक दर्जा दिलवाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछड़ों को नीट की परीक्षा और सैनिक विद्यालयों में 27% का रिजर्वेशन दिया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट में पिछड़े समुदाय से आने वाले सांसदों को 35% का स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ओबीसी उद्यमियों को ऋण के रूप में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपए दिए जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के उसे बढ़ाते हुए 15 करोड़ किया है। उन्होंने कहा इसी तरह हमारे यूपी में भी सीएम योगी की अगुवाई में पिछड़े वर्ग से आने वाले गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दी जा रही है। इसके अलावा तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी पिछले समुदाय के छात्रों को रिजर्वेशन देने के साथ-साथ उनको स्कॉलरशिप देकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस तरह के काम पिछली सरकारों ने न तो सोचा था और न ही किया था।

घोसी विधानसभा जीतकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी बता दी है। यूपी में NDA के मिशन 80 को किस तरह मजबूत किया जा रहा है ?

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी को घोसी के अलावा कुछ और भी याद करना पड़ेगा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा जीत चुकी है। 2014 में जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तब 73 सीट भाजपा ने जीती थी। 2017 के चुनाव में भाजपा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की हवा गुब्बारे की तरह निकलने वाली है। पीएम मोदी ने 9 वर्षों में देश और दुनिया के लिए जो काम किए हैं, वो भुलाए नहीं जा सकते। हमारे देश की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है और आने वाले चुनाव में यह साफ भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सभी को एक करने का काम किया है। उन्होंने कहा हम सभी समुदायों को एक करने का प्रयास करते हैं, लेकिन अखिलेश यादव ने पीडीए बनाकर अपनी मानसिकता साफ कर दी है।

I.N.D.I.A. गठबंधन का दावा है कि इसबार लोकसभा चुनाव के नतीजे NDA के सपनों को तोड़ देंगे।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि कई राजनीतिक दलों ने मिलकर I.N.D.I.A. गठबंधन बनाया। इस गठबंधन का सिर्फ एक मकसद है, NDA के विजय रथ को रोकना। हालांकि यह बात दिलचस्प है कि इनमें हर दल के अंदर से एक पीएम पद का उम्मीदवार निकल रहा है। सीटों के बंटवारे को लेकर अभी से इनमें अनबन शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा NDA मजबूत होगा और I.N.D.I.A. गठबंधन सबके सामने बिखर जाएगा। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने काम करके एक ऐसी लकीर खींची है, जिसको कोई भी विपक्ष का नेता लांघ नहीं पा रहा है। हमारे देश की जनता ने कई राजनीतिक दलों को अपना प्यार और समर्थन देकर देखा, लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जिस जनता ने हमें अपनी सेवा करने का अवसर दिया अगर हम उसी के साथ विश्वासघात करते हैं, तो नतीजा ऐसे ही होते हैं।

महिला आरक्षण बिल को आप कैसे देखते है ? सोनिया गांधी ने राजीव गांधी का सपना बताया था।

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि नई संसद भवन में पीएम मोदी की अगुवाई में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया। लंबे समय से महिला आरक्षण बिल पर सिर्फ चर्चा होती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में महिला आरक्षण बिल पास करवाया गया और जल्दी ही यह कानून भी बन जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं तमाम विपक्षी दल के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि उनके पास प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार कौन है ? उन्होंने कहा जो योग्यता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है अगर उसकी आधी भी योग्यता किसी दल के किसी नेता के पास हो तो वह सामने आए। उन्होंने कहा पीएम मोदी जिस अंदाज से हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे है, इससे पहले ऐसा कभी संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल उनके पति और स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना था। सोनिया गांधी को इस बात का जवाब भी देना चाहिए कि आखिर इतना महत्वपूर्ण बिल कांग्रेस की सरकार में क्यों नहीं पास हुआ। मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे आखिर तब कांग्रेस ने अपने इस सपने को क्यों नहीं पूरा किया। उन्होंने कहा कांग्रेसियों को तो पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने राजीव गांधी के इस सपने को पूरा किया।

अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए NDA किस प्रकार की रणनीति पर काम कर रहा है ?

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में से 73 जीतकर भाजपा ने रिकॉर्ड बनाया था। इस बार के चुनाव में भाजपा इस रिकॉर्ड को तोड़कर सभी 80 सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की जनता ने इससे पहले की राजनीतिक दलों को मौका देकर देख लिया है। उन्होंने कहा हाल में प्रचार-प्रसार अभियान के दौरान मैंने खुद तमाम लोगों से संवाद किया, जिसमें जनता ने अपना प्यार और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस बार यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने से हमें कोई नहीं रोक सकता। नरेंद्र कश्यप ने कहा मैं अपने देश की मात्र शक्तियों को बधाई देना चाहता हूं। 33% रिजर्वेशन का कानून बनाकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के नए दरवाजे खोले हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश की समस्त महिला शक्ति को भी बहुत बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जनता से मैं यह आग्रह करना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश विकास, अर्थव्यवस्था की दृष्टि में समृद्ध हो इसके लिए स्थिर सरकार को ही चुनने का काम करें।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *