गणेश चतुर्थी पर सीएम ने लिखा ये सन्देश !!!

आज गणेश चतुर्थी के पर्व को पूरा देश बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मना रहा है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर गणेश चतुर्थी के पवन पर्व की बधाई दी है। उन्होंने लिखा की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से परिपूर्ण हो। जय श्री गणेश! इसके साथ ही उन्होंने एक संस्कृत का श्लोक भी लिखा है-
इसी पूर्णाय सांख्यरूपमयाय ते।
विदेहेन च सर्वत्र संस्थिताय नमो नमः।।
