• October 16, 2025

नन्ही-नन्ही बुंदिया रे सावन का झूला झूले जैसे गीतों ने कजरी महोत्सव में लूटी वाहवाही

 नन्ही-नन्ही बुंदिया रे सावन का झूला झूले जैसे गीतों ने कजरी महोत्सव में लूटी वाहवाही

कजरी महोत्सव में नन्ही-नन्ही बुंदिया रे सावन का झूला झूले ना जैसे गीतों से समां बांध दिया तो वही बदरिया बरसे श्याम नहीं आए जैसे गीतों से लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।

राष्ट्र सेविका समिति द्वारा आयोजित नगर के रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में कजरी महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम शनिवार की देर शाम तक चला। मुख्य अतिथि ममता श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि मौसम गुप्ता के द्वारा लक्ष्मी बाई केलकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लखनऊ की लोक गायिका एवं आकाशवाणी दूरदर्शन की कलाकार ममता श्रीवास्तव ने नन्ही-नन्ही बुंदिया रे सावन का झूला झूले ना गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। विशिष्ट अतिथि गनपत सहाय डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मौसम गुप्ता ने मनमोहक मंगल गीत प्रस्तुत किया । राष्ट्र सेविका समिति की पदाधिकारी बहनों में पाल्या अधिकारी सुमन सिंह,

विभाग कार्यवाहिका कुसुम सिंह, जिला कार्यवाही का सीमा सिंह ,नगर कार्यवाहिका का रंजना मिश्रा ,रोली श्रीवास्तव , तारा सिंह के कजरी गीत ने सबका मन मोह लिया।

रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बहनों को मेहंदी लगायी । सौम्यता मिश्रा की ढोलक, तबले की थाप पर बदरिया बरसे श्याम नहीं आए, कैसे खेलन जइबू सावन में कजरिया बदरा घिरि आए सवनवा गीत पर साक्षी तिवारी ,कशिश मौर्य, माला अग्रहरि, इशिता सिंह , पूर्णिमा तिवारी , ईशा गुप्ता, लिली गुप्ता, के गायन पर कीर्ति वर्मा प्रतिमा उपाध्याय, संजना, यशी सिंह ने जमकर डांस किया।

कार्यक्रम का संचालन गनपत सहाय डिग्री कॉलेज की प्रो. प्रीति प्रकाश ने किया। मातृ भारती की अध्यक्ष सुमन सिंह प्रधानाचार्य रेखा सिंह सुनीता अग्रवाल, रेनू मिश्रा, प्रीति सिंह ,मधु उपाध्याय ,रचना अग्रवाल , चन्द्र कांति तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे । राष्ट्र सेविका समिति की पाल्या अधिकारी सुमन सिंह ने आए हुए बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *