अधिवक्ता के घर पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
पिछले दिनों रौंता चौराहे के पास अधिवक्ता के घर में महिला को जान से मारने की धमकी देकर लूटकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि पकड़े गए अभियुक्त बस्ती जनपद के महरीपुर गांव में रहने वाले रामदेव यादव उर्फ प्रिंस और दूसरा ग्राम करमा निवासी राजेश को पुलिस ने अमहट पुल के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से बीस हजार रुपये और जेवर बरामद किया है।
इन लोगों ने 11 सितम्बर रौंता चौराहे के पास रहने वाले अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर पर अकेली मौजूद पत्नी नूतन को धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।






