आगामी लोकसभा चुनाव के पहले रोड नही तो वोट नहीं का आंदोलन करेगी आम आदमी पार्टी

बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा-के मदनपुर राष्ट्रीय पथ727 मदनपुर मोड़ से सालिकपुर (उत्तर प्रदेश सीमा) तक दो राज्यों को जोडने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ 727 का सड़क तैयार नहीं होने पर वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के मतदाता मतदान का वहिष्कार करेंगे। मतदान वहिष्कार करने के लिए बगहा के एक रिटायर्ड फौजी सह आप नेता रमेश प्रसाद उक्त संसदीय क्षेत्र में लोगों बीच जाकर जनजागृति कर रहें हैं।
लोगों से मिलकर उक्त सड़क के अभी तक बनकर तैयार नहीं होने का कारण लोगों को समझा रहें हैं।उनका कहना है कि राष्ट्रीय उच्च पथ 727 पूर्वी चम्पारण के छपवा से शुरू होकर पश्चिम चम्पारण के बगहा ,मदनपुर होकर उत्तर प्रदेश के कसया 169 किलोमीटर तक जाती है, जिसमें 104 से 110 किलोमीटर के बीच मात्र छः किलोमीटर सड़क हमारी सरकारें नहीं बना पा रही है, जो राष्ट्रीय उच्च पथ 727 चिन्हित है ।जिस पर हजारो छोटी- बडी वाहन प्रतिदिन आवागमन करती हैं। साथ ही भार वाहक गाडियां भी कई प्रदेश से इस सड़क पर आवागमन करती है ।
आगे वो बताते हैं कि 25 एकड वन भूमि लोकहित के लिए राज्य सरकारे उपयोग कर सकती है,केन्द्र सरकार ने राज्यों को पत्र निर्गत कर दिया है, इसलिए सड़क नहीं बन पाने का कारण शासन और प्रशासन है। इसलिए शासन और प्रशासन को सबक सीखाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करनी चाहिए।
