बदरीनाथ हाइवे पर लंगासू में शराब की दुकान बंद करने की महिलाओं ने की मांग

बदरीनाथ हाइवे पर लंगासू के पास खुली शराब की दुकान के विरोध में एक माह से क्षेत्र की महिलाएं आंदोलनरत हैं। महिलाओं और युवाओं की ओर से लगातार शराब की दुकान को यहां से हटाये जाने के मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है, लेकिन कार्रवाई न होने पर सोमवार को महिलाओं को एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा और उन्होंने जिलाधिकारी से शराब की दुकान को अन्यत्र खोले जाने की मांग की है।
महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा गोस्वामी का कहना है कि जहां पर शराब की दुकान खोली गई हैं वहां से महज 60 मीटर की दूरी पर मां चंडिका के वीर का मंदिर है। मंदिर के पास शराब की दुकान खोल कर सरकार और प्रशासन ने उनकी आस्था पर चोट की है। उनका यह भी कहना है कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल भी बिगड़ रहा है। युवाओं को नशे की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एक माह से स्थानीय लोग इस शराब की दुकान के विरोध में आंदोलन करते आ रहे है लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है जो कि सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही शराब की दुकान को हटाया नहीं जाता है तो महिलाओं को उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, देवेंद्र फरस्वाण, देवेश्वरी गोस्वामी, अंसी भट्ट, किरन नगवाल, ज्योति मलेठा, लता नगवाल, अनिता, राधा आदि मौजूद थे।
