भाजपा सांसद ने प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को दिए चुनाव के टिप्स

भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से भारत, मध्य पूर्व व यूरोप के बीच एक मेगा कॉरिडोर बनने पर सहमति हुई है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार बढ़ेगा। जिसमें इस कोरिडोर में 8 देशों का पैसा लगेगा, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयात-निर्यात व क्रूड ऑयल के आवागमन में आसानी होगी।
सांसद धर्मवीर भिवानी में विस्तारक प्रशिक्षण शिविर के दो दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस गलियारे के बनने से यूरोप व अमेरिका भारत से सीधे रूप से जुड़े पाएंगे। यह बात उन्होंने सांसद सिंह ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन से भारत की साख विश्वभर में पहले से बेहतर हुई है। दुनिया के विभिन्न देश आज भारत की तरफ नजर गड़ाए हुए देख रहे है। भारत की आर्थिक उन्नति से दुनिया की उन्नति जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन सहित 20 राष्ट्र अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक स्तर पर वसुंधैव कुटुंबकम की विचारधारा पर चलने की सराहना की। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में मानव जाति को आगे बढ़ाने के लिए विश्व के शक्तिशाली देश एकजुट होकर काम करने पर सहमति बना चुके है। उन्होंने बताया कि भिवानी में आयोजित विस्तारक प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भाजपा ने वर्ष 2024 के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। हरियाणा प्रदेश के 90 विधानसभाओं में भाजपा ने 311 मंडल केंद्रों की स्थापना की है तथा 4400 शक्ति केंद्रों की स्थापना की है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 19 हजार 800 बूथों पर समितियों का गठन कर दिया है तथा हरियाणा प्रदेश में 3 लाख 46 हजार पन्ना प्रमुखों की टीम तैयार की है। व हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड ने कहा कि विस्तारक प्रशिक्षण शिविर के बाद ये कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार के साढ़े 9 वर्ष व व राज्य सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे तथा जनता के फीड बैक को भी पार्टी तक पहुंचाएंगे, ताकि भविष्य में राज्य की प्रगति के लिए प्रयोग होने वाले उपायों को अपनाया जा सकें।
