• October 14, 2025

सनातनी युवाओं को जाग्रत करेगी बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा

 सनातनी युवाओं को जाग्रत करेगी बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा

सनातनी युवाओं को जाग्रत करने के लिए बजरंग दल एक अक्टूबर से शौर्य जागरण यात्रा निकालेगी। मेरठ से शुरू होने वाली इस जागरण यात्रा का समापन 15 अक्टूबर को मुरादाबाद में समापन होगा। इस दौरान युवाओं को सनातन धर्म के विरुद्ध हो रहे षडयंत्रों के बारे में बताया जाएगा।

सूरजकुंड रोड स्थित केशव भवन में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने शौर्य जागरण यात्रा का कार्यक्रम जारी किया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष अमन सिंह, प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर, प्रांत सह मंत्री अमित जिंदल, बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि हजारों वर्षों से हिंदू व सनातन धर्म के विरुद्ध अनेक षड्यंत्र हुए है। किस प्रकार हमारे पूर्वज बलिदानियों ने संघर्ष किया और षड्यंत्रकारी शक्तियों पर विजय प्राप्त की, उस शौर्य की गाथा को हिंदू समाज व युवाओं को स्मरण कराने, मतांतरण आदि अनेक षड्यंत्र के विरुद्ध जागरुक करने के लिए शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। एक अक्टूबर से मेरठ के औघड़नाथ मंदिर से यह यात्रा शुरू होगी और मेरठ प्रांत के विभिन्न जिलों से होते हुए यात्रा का समापन 15 अक्टूबर को मुरादाबाद में होगा।

मेरठ में यात्रा शुरू होने के समय विहिप के संयुक्त केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन, गुरुकुल प्रभात आश्रम के कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद सरस्वती महाराज उपस्थित रहेंगे। विभिन्न जिलों में शौर्य जागरण यात्रा में प्रतिष्ठित सनातन संत शामिल होंगे। इस दौरान युवाओं को सनातन धर्म की महानता से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बजरंग दल मतांतरण, लव जिहाद, गौ हत्या, हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा, समाज के खिलाफ अनेक षड्यंत्रो, राष्ट्रविरोधी शक्तियों के विरुद्ध चट्टान की तरह खड़ा है। शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से युवाओं को अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जाग्रत करने का काम होगा। बजरंग दल की स्थापना को 40 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। अपनी राष्ट्र, धर्म, संस्कृति के लिए किए कार्य किसी से छिपे नहीं है। यात्रा उपखंड ग्राम समिति से जिला मुख्यालय से होकर गुजरेगी। जिला केंद्रों पर कार्यकर्ताओं की बड़ी रेलियां होगी। सभाओं के साथ धार्मिक उद्बोधन होगा। जिसमें केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर, केंद्रीय मंत्री अमरेश सिंह, केंद्रीय सह मंत्री अरुण नेटक, क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी, क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख यशपाल आदि भाग लेंगे। संत समाज से जैन समाज के रविंद्र जी महाराज हस्तिनापुर, मां शाकुंभरी देवी पीठ के स्वामी सहजानंद जी महाराज, वीरेंद्र आर्य महाराज सहारनपुर, यशवीर महाराज बघरा आदि संतों का मार्गदर्शन मिलेगा।

इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख अवधेश पांडेय, महानगर प्रचार प्रमुख मधुवन आर्य आदि उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *