मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने को धर्म गुरु और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ हुई बैठक
मिशन इंद्रधनुष की सफलता के लिए धर्मगुरुओं और जिला के स्वयंसेवी संस्थानों के साथ पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से सदर अस्पताल के सभा कक्ष में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
गुरुवार को जिला के प्रमुख धर्मगुरु और स्थानीय स्वयं सेवी संस्थानों से 11 सितंबर से 16 सितंबर तक, नौ अक्टूबर से 14 अक्टूबर एवं 27 नवम्बर से दो दिसम्बर तक तीन चरण में चलने वाले मिशन इंद्रधनुष विशेष टीकाकरण अभियान के शत-प्रतिशत सफलता के लिए सहयोग करने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. गोपाल मिश्रा ने वैक्सीन का इतिहास, वैक्सीन के फायदे और समय समय पर भयावह रूप में फैल चुके संक्रमण को नियंत्रित करने में वैक्सीन की भूमिका पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
मौलाना मो. साबिर नाजिम एवं मुफ्ती मोहम्मद खालिद सहित उपस्थित अन्य धर्मगुरुओं ने इस अभियान में अपने और अपने संस्था के माध्यम से साथ देने का वादा किया। जुम्मा के दिन नमाज अदा करने वाले लोगों के बीच भी मिशन इंद्रधनुष योजना की जानकारी देने पर बल दिया गया। दूसरी ओर जिला के प्रमुख संस्थान माया कौशल्या फाउंडेशन, सर्व सेवा समिति, ब्लू क्रास बहुद्देशीय सोसायटी, बिंदु फाउंडेशन, आपका आंचल, जनचेतना फाउंडेशन, आकाश फाउंडेशन एवं जयमती महिला शिशु मंदिर ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद ही बैठक में उपस्थित विवेक विकलांग सह जन उत्थान, लक्ष्य ज्योति महिला कल्याण सह विकास समिति, अवतार एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस अभियान को सफल बनाने में भूमिका निभाने के लिए तैयार दिख रहे हैं ।
इन लोगों ने भी अभियान की जानकारी हर घर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। बैठक को सफल बनाने में पीरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, शुभम एवं अर्पित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।






