• December 28, 2025

हिंदू समाज को डेंगू और मलेरिया कहनेवालों को जनता नकार देगी: हरि सहनी

 हिंदू समाज को डेंगू और मलेरिया कहनेवालों को जनता नकार देगी: हरि सहनी

एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बेगूसराय आए बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता हरि सहनी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज इंडिया और भारत खूब चर्चा में है। इंडिया नाम किसने रखा था और भारत नाम किसने रखा था, यह अंतर देखने की चीज है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री कहलाते हैं, इंडिया के नहीं।

हरि सहनी ने कहा है नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए विपक्ष चाहे कितनी ताकत लगा ले, 2024 में एक बार फिर मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि देश का नाम भारत हमारे सनातन परंपरा के संत-महात्माओं ने रखा था जबकि इंडिया नाम अंग्रेजों ने रखा। भारतीय जनता पार्टी जन आकांक्षा के अनुसार काम करती है, आईएनडीआईए गठबंधन से पूछ कर नहीं। हमारी यह धरती आध्यात्मिक है, शहीदों की धरती है। दुनिया ने इसे सोने की चिड़िया कहा लेकिन आजादी के बाद स्वतंत्रता का इतिहास वैसा नहीं प्रस्तुत किया गया, जैसा किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमारा सनातन धर्म गिरने वाले को संभाल लेता है। हमेशा आगे बढ़ाने और उठाने की बात करता है, पिछड़ने और गिरने की नहीं। भारत की जनता सब कुछ जान रही है।

आईएनडीआईए गठबंधन का विषय यह नहीं है कि उनमें से कौन प्रधानमंत्री होगा बल्कि एकमात्र विषय है कि नरेन्द्र मोदी नहीं आए। इस विचारधारा के लोगों के दर्द का निवारण 2024 में जनता कर देगी। दुनिया इस देश को आध्यात्मिक गुरु मानती है। विदेशी अक्रांता अंग्रेजों ने जब हमारे देश पर कब्जा किया तो उन्होंने नाम रखा था इंडिया। अब देश की जनता की अपेक्षा है कि अंग्रेजों द्वारा रखे गए सभी नाम को हटाया जाए। सनातन धर्म सभी धर्म का मूल है, सनातन धर्म सभी धर्म की रक्षा की बात करता है। दुनिया में जहां भी भारत के लोग रहते हैं तो वहां दीपावली, छठ, दुर्गा सहित सनातन धर्म के सभी पर्व-त्योहार मनाते हैं। यहां कुर्सी के लिए मारामारी करने वाले लोग चाहते हैं कि कुछ भी हो जाए, वह शासन में आएं। वह हिंदू समाज को डेंगू और मलेरिया कह रहे हैं, लेकिन वैसे लोगों को जनता नकार देगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कौन समझाए कि उनके गठबंधन से पहले भी स्टेशन और चौक का नाम बदल गया। अब भारत कहा जा रहा है तो किसी को दर्द क्यों हो रहा है। संविधान में भी भारत का ही उल्लेख है। अंग्रेजों का जो चिन्ह बचा हुआ था, नरेन्द्र मोदी उसे मिटा रहे हैं। प्रेसवार्ता में राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, विधायक सुरेन्द्र मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी रविन्द्र रंजन, लोकसभा संयोजक कृष्णमोहन पप्पू, जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारत एवं मीडिया प्रभारी शुभम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *