किसान हत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस जिला नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र में बीते 24 अगस्त को हुए किसान रामशरण यादव के हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी रविवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी। एसपी ने बताया कि बीती 24 अगस्त को नदी थाना के चौकीदार के द्वारा थानाध्यक्ष नदी को सूचना प्राप्त हुई कि कहारपुर दियारा में महंथजी के बासा पर सो रहे किसान रामशरण यादव (37 वर्ष) की हत्या गोली मारकर कर दी गई है।
मृतक की माता नगया देवी के लिखित आवेदन के आधार पर नदी थाना में अंतर्गत प्राथमिक अभियुक्त सुजीत यादव, राजा यादव एवं अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुसंधान के क्रम में 02 सितंबर को कांड के प्राथमिक अभियुक्त सुजीत यादव और सकला उर्फ सकलदेव यादव को कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया। दोनों अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया तथा दोनो अभियुक्त के निशानदेही पर उक्त किसान की हत्या में प्रयुक्त हथियार को टेकना बहियार स्थित कैलाश यादव के खंड के जमीन खोदकर बरामद किया गया।
इस दौरान पुलिस ने दो देशी कट्टा, 306 बोर का पाँच मिस फायर राउंड, 303 बोर का तीन जिन्दा कारतुस, 315 बोर एक मिस फायर राउंड, एक खोखा, घटनास्थल से गोली का अग्रभाग और दो किपैड मोबाइल बरामद किया है। छापामारी दल में नंदी थानाध्यक्ष मुकुन्द मुरारी, झंडापुर थानाध्यक्ष अजित कुमार, डी०आई०यू० टीम और सशस्त्र बल नदी और झंडापुर थाना शामिल थ।
एसपी ने बताया कि बीती रात नवगछिया थाना के रात्रि गश्ती पदाधिकारी जयवीर सिंह के द्वारा कदवा रोड जीरो माईल के पंकज फास्ट फुड दुकान के सामने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में देखा गया। संदेह के आधार पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को रोका गया। दूसरा मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर चकमा देकर भाग गया। पकड़ाये हुए व्यक्ति के पास से दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा एक व्यक्ति वंशी कुमार के कमर से एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में हेमंत कुमार कुशवाहा और वंशी कुमार शामिल हैं।
