लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के निदेशक मंडल की बैठक

लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के निदेशक मंडल की बैठक रविवार को कोषाध्यक्ष लायन अरूण कुमार लाठ के निवास स्थान में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा ने की। क्लब के सचिव लायन प्रदीप जालान ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उन्होंने कहा कि आंखों की जांच नियमित रूप हो रही है। खून जांच का कार्य भी हो रहा है। आगामी कार्य योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम, हंगर कार्यक्रम, कैंसर जागरूकता एवं अन्य आकस्मिक घटना के समय सेवा कार्य की बात उन्होंने कही। मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराने पर भी चर्चा हुई। सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण होने पर इसे जल्द ही शुरू करने की बात कही गई। अध्यक्ष लायन मनोज शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वास्तविक सेवा हमारा लक्ष्य है। जिसे आप सब निष्ठापूर्वक कर रहे हैं और करते रहेंगे।
लायन डॉ.पंकज टण्डन को लायन अन्तरराष्ट्रीय मल्टीपल तीन सौ बाइस का कैम्पेन एडवाइजर नियुक्त किए जाने पर बधाई दी और कहा कि यह लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के लिए गौरव की बात है। अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि शिक्षक दिवस की सभी गुरू को हार्दिक बधाई और सम्मान। शिक्षक सम्मान समारोह क्लब की ओर से 10 सितम्बर को मनाया जाएगा।
आज की सभा में लायन मनीष बुचासिया, लायन डॉ.पंकज टण्डन, लायन विरेन्द्र कुमार मिश्र, ई.रंजीत कुमार सिंह, लायन अमर नाथ चमड़िया सहित कई लोग उपस्थित हुए। डिस्ट्रिक्ट सर्विस कॉर्डिनेटर लायन डॉ.पंकज टण्डन ने कोषाध्यक्ष लायन अरूण कुमार लाठ को अन्तरराष्ट्रीय पिन से सम्मानित किया।
