शिक्षामित्रों को नई शिक्षा नीति से जोड़ें, सुरक्षित होगा भविष्य

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी रविवार को पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल से मिले। साथ ही पांच सूत्रीय मांग पत्र विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा और समस्या के समाधान की मांग की।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पटेल ने शिक्षामित्र को 12 से 62 वर्ष तक सेवा सुरक्षित एवं सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की। कहा कि टेट पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देकर सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दी जाए। साथ ही शिक्षामित्र को नई शिक्षा नीति के तहत सम्मिलित कर इनका भविष्य सुरक्षित किया जाए।
जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने मृत शिक्षामित्रों को सहायता देने व आश्रित परिवार को नियुक्ति देने की मांग की। साथ ही मूल वापसी विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को पुन: अवसर प्रदान कर वापस किया जाए। महिला शिक्षामित्रों का विवाहोपरांत ससुराल के जनपद के विद्यालय में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। विधायक ने मांग के सम्बंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया। कहा कि मुख्यमंत्री निश्चित ही सम्मानजनक रास्ता प्रदान करेंगे।
