डीएसबी परिसर के एनसीसी कैडेट ने वियतनाम में किया प्रतिभाग

कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल ने एनसीसी की 79वीं बटालियन की आर्मी विंग के सीनियर अंडर ऑफिसर शुभम भट्ट ने गत 21 अगस्त से 30 अगस्त तक वियतनाम में एनसीसी के उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया और उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
इससे पूर्व शुभम भट्ट ने गोकुल नेगी और शुभम सती के साथ इसी वर्ष 26 जनवरी 2023 को कर्तव्य पथ पर आयोजित हुई गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग लिया था।
शुभम भट्ट की इस उपलब्धि पर एनसीसी के मेजर हरीश बिष्ट, डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. एलएम जोशी, शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रितेश साह व डॉ. संतोष कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।
