सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को लोन दिलाकर हड़पे डेढ़ लाख
सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी को लोन दिलाने के बाद एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने धोखाधड़ी कर डेढ़ लाख की रकम निकाल ली। कर्मचारी ने रकम वापस करने की बात कही तो इंकार कर दिया। पीडि़त की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग की कॉलोनी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ऋषिपाल परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब दो माह पूर्व सहारनपुर की एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से उनकी मुलाकात हुई थी। एजेंट ने मकान का लोन पास कराने की बात कही थी। उसके झांसे में आकर वह लोन लेने के लिए तैयार हो गए।
इसके बाद उन्होंने अपने सारे दस्तावेज एजेंट को दे दिए। कुछ दिन बाद उनके खाते में डेढ़ लाख की रकम आ गई। आरोप है कि एजेंट ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से डेढ़ लाख की पूरी रकम निकाल ली। उन्होंने बैंक से पता किया तो सच्चाई का पता चला। उन्होंने एजेंट से रकम वापस करने की बात कही पर एजेंट ने इंकार कर दिया। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है।
