दबंगों ने हथियार के बल पर सरकारी जमीन पर किया कब्जा
जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगनिया पंचायत के घोरघट गांव में गाँव के दबंगों द्वारा हथियार दिखाकर बिहार सरकार के जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में पंचायत समिति सदस्य रविना खातुन के पति मो. सैराज ने बताया कि घोरघट गांव में बिहार सरकार के जमीन पर गांव के दबंग मो. शहबाज़, मो. जमाल, मो. कमाल, मो. तवरेज और मो. सलाम उद्दिन ने मिलकर हथियार दिखाते हुए कब्जा कर लिया है। मना करने पर यह सभी लोगों जान मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार को आवेदन देने पर भी अबतक कोई कार्यवाही नहीं होने पर शनिवार को थाना परिसर के जनता दरबार में लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की। इस घटना को लेकर पंचायत समिति सदस्य डरे सहमे हुए हैं। जनता दरबार में मामला जाने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।



