दुकान के गल्ले से चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार, नकदी बरामद
कोतवाली ज्वालापुर स्थित एक दुकान के गत दिवस गल्ले से चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक विधि विरुद्ध किशोर को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली है।
पुरानी अनाज मंडी ज्वालापुर निवासी आयुषी सिखौला पत्नी मंयक गौतम ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर दुकान के गल्ले से पैसे चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना का खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक आरोपित व एक विधि विरुद्ध किशोर को कांवड सेवा समिति नहर पटरी पार्क से चोरी किए गए पैसों के साथ पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम राजन उर्फ कलुआ उम्र 20 वर्ष पुत्र श्रवण निवासी बाल्मीकि बस्ती बकरा मार्केट के पास ज्वालापुर हरिद्वार बताया है।




