कैदियों को जेल में बहनों ने आकर बांधी राखी
भिवानी जिला जेल में बुधवार को रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम व हषोल्लास से मनाया गया। जेल में बंद कैदियो को उनकी बहनों ने राखी बांधी। इसके लिए बहने भाइयों को राखी बांधने के लिए जेल में पहुंची। जेल प्रशासन ने उनके लिए रखियों व मिठाई का प्रबंध किया था।
जेल अधीक्षक सेवा सिंह ने बताया कि जेल में सभी त्यौहार धूमधाम से मनाए जाते है। रक्षाबंधन के दिन कैदियो की बहन जेल में रखी बांधने के लिए आई है। उनके लिए रखियो व मिठाइयों का प्रबध भी जिला जेल प्रशासन द्वारा ही किया है। जिला जेल अधीक्षक सेवा सिंह ने बताया कि इस दौरान कैदियो ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन के लिए जीवन मे आगे से अपराध ना करने का वचन भी दिया।





