जवाहर कला केन्द्र में दो दिवसीय स्पंदन गुरुवार से
जवाहर कला केन्द्र में कला संसार के अंतर्गत 31 अगस्त और एक सितंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम स्पंदन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें संगीत, साहित्य और सिनेमा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रखने वाली हस्तियों की स्मृति में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। 31 अगस्त को सायं 4 बजे कृष्णायन में पवन झा द्वारा गीतकार व साहित्यकार शैलेन्द्र पर तैयार डॉक्यूमेंट्री पेश की जाएगी। वहीं जय प्रकाश चौकसे पर वक्तव्य भी रहेगा। साहित्यकार अमृता प्रीतम को समर्पित वार्ता सत्र अप्रतिम अमृता में सायं 5 से 6.30 बजे कृष्णायन में मनीषा कुलश्रेष्ठ, उषा दशोरा, डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल और कृष्ण कल्पित अपने विचार रखेंगे, यहीं सायं 7 बजे अमृता प्रीतम की कहानियों का वाचन किया जाएगा। इसमें ज़फर खान, सर्वेश व्यास और प्रियदर्शिनी मिश्रा मंच साझा करेंगे।
एक सितंबर को जवाहर कला केंद्र एवं चेत मानखा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रंगायन सभागार में दो संवाद सत्र होंगे। प्रातः 10.30 बजे से टाइमलेस टेल्स वाया गार्डन ऑफ टेल्स में विशेष कोठारी और डॉ. तबीना अंजुम विचार रखेंगी, संचालन अरुंधति पालावत का रहेगा। अपराह्न 12.30 से लोक में बिज्जी अर बिज्जी रौ लोक विषय पर चंद्र प्रकाश देवल की अध्यक्षता में चेतन स्वामी, मालचंद तिवाड़ी, फारुक आफरीदी विचार रखेंगे, संदीप मील सत्र का संचालन करेंगे। इस दौरान कवि दुष्यंत कुमार की कविताओं का पाठ भी किया जाएगा।




