गौशाला निर्माण में जिलाधिकारी को मिलीं खामियां
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को अग्रवाल मंडी टटीरी गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला निर्माण में खामियां मिलने पर फटकार लगाई गई। कार्यदायी संस्था के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए गए है।
अस्थायी गौशाला में उन्हें 127 गौवंश संरक्षित मिले। 58 नर व 69 मादा थे। जिलाधिकारी ने गौवंश को हरा चारा खली चोकर भूसा आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए की गौशाला को गौशाला का रूप दिया जाए जो कमियां हैं, उनको दूर किया जाए।
नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी में निर्माणाधीन गौशाला का भी निरीक्षण किया, जिसमें अत्यधिक खराब घटिया गुणवत्ता से कार्य होता मिला। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर प्रथम सूचना रिपोर्ट कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए । कार्य हैंडओवर से पहले ही टूट फूट नजर आ रही है इसमें संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को मामले की जानकारी होने के बावजूद भी ऐसे दबाए रखने पर स्पष्टीकरण तलब किया है ।जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं कि शासकीय कार्य में कोई भी हेरा-फेरी करेगा तो कार्रवाई होगी। यदि नगर पंचायत कार्यदायी संस्था के खिलाफ कारवाई नहीं करती है तो कलेक्ट्रेट से कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिशासीअधिकारी राजेश राणा भी मौके पर उपस्थित रहे।




