• December 31, 2025

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दूसरे दिन दारा सिंह के पक्ष में मांगा वोट

 उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दूसरे दिन दारा सिंह के पक्ष में मांगा वोट

मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर लगातार दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हुंकार भारी। क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित जनचौपालों, बैठकों और जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में वोट मांगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी विरोधी पक्ष की जमानत जब्त करा देंगे।

ग्राम कुर्थी जाफरपुर में आयोजित जनचौपाल को संबोधित कर उन्होंने घोसी सीट पर ऐतिहासिक जीत दिलाकर कमल खिलाने का आह्वान किया। इस दौरान दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, ग्रामसभा चौबेपुर एकौना में आयोजित जनचौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। राजन महाविद्यालय, हिकमा, कोपागंज में आयोजित बैठक में उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद करते हुए भाजपा की उपलब्धियां गिनाईं। उधर, कोइरियापर घोसी में शक्ति केंद्र की बैठक कर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए चुनावी तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह व जनता से मिल रहे स्नेह एवं आशीर्वाद से घोसी पर कमल खिलना निश्चित है और विपक्षी पक्ष की जमानत जब्त होगी।

इस दौरान पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, पूर्व मंत्री टुनटुन उपाध्याय, पूर्व विधायक उमेश पांडेय, पंकज चौबे, ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *