अज्ञात वाहन की टक्कर से वायरलेस ऑपरेटर की मौत, चालक फरार
उधमपुर के साथ लगते राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संगूर क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन द्वारा डीसी उधमपुर के वायरलेस आॅपरेटर को पीछे से टक्कर मारने के कारण उसकी मौत हो गई जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार उधमपुर के संगूर क्षेत्र में देर रात को विजय चंद डीसी ऑफिस से काम समाप्त कर अपने घर की ओर जा रहा था की जैसे ही वह संगूर बाईपास के पास पहुंचा कि पीछे से किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी तथा मौके फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे जीएमसी उधमपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।




