बढ़ती भीड़-श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए रात्रि को एक बजे ही पुजारियों ने खोल दिया मंदिर
अध्यात्मिक माह सावन के अंतिम सोमवार जिले के सभी शिवालय में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही ।
हर हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गुंजयामान हो रहा है।अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आखिरी सोमवार को एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया है। दोपहर बाद भी जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु दो किलोमीटर लंबी कतार में खड़े रहे।
रविवार को भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पूजा के बाद रात्रि एक बजे ही मंदिर का द्वार खोल दिया।तब से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा । भक्तों की सुरक्षा को लेकर सभी जगह पर पुलिस बल तैनात है। जगह-जगह जांच के साथ सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है।
केसरिया स्थित बाबा केसरनाथ महादेव को जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लगी रहीहै। खबर लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु केसर नाथ को जलाभिषेक कर चुके है।इसके साथ ही नरकटिया स्थित बैकुंठ धाम पर भी श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ी ।
भारत नेपाल के ऐतिहासिक संधिस्थल सुगौली के धनही स्थित युग्म पंचमुखी महादेव मंदिर में भी हर तरफ हर हर महादेव व बोल बम के नारे से पूरा माहौल भक्ति मय हो रहा है। गेरूआ व लाल रंग के वस्त्र पहने लोगों से पूरा माहौल शिवमय हो रहा है। डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश मिश्रा ने सावन के अंतिम सोमवारी को जिला के लोगोंं को शुभकामना देते हुए शांति पूर्ण तरीके से पूजा अर्चना करने की अपील की है।




