बाढ़ के पानी में डूबने से बालक की मौत
जिले के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बख्तियारपुर थाना व कनरिया ओपी क्षेत्र में सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दीपक चौधरी के सात वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की मौत हो गई।मृत बालक कनरिया-दह सड़क के रास्ते अपना घर आ रहा था।
बाढ़ के पानी में सड़के डूब गई है।बालक अंदाज से पानी में ही आ रहा था।सड़क किनारे गड्ढे में पैर फिसलकर चला गया।जिस कारण डूबने से मौत हो गई।कई घंटे बाद शव पानी के उपर तैरता मिला।सूचना पर कनरिया ओपी पुलिस द्वारा शव को उठाकर ओपी पर लाकर अग्रिम प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


