• January 1, 2026

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मधेपुरा का मुख्य मार्ग 18 फीट होगा चाैड़ा

 प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मधेपुरा का मुख्य मार्ग 18 फीट होगा चाैड़ा

सौर बाजार प्रखंड का एक महत्वपूर्ण रोड मधेपुरा जिले के खोपैती से चौदंडा, विजयपुर, डिगा चौक, सिलेठ, भगवती स्थान कचरा कढ़ैया, सुहथ होते हुए भवटिया चौक तक जाने वाली सड़क वर्षो से जर्जर थी। जिस सड़क को सांसद दिनेश चंद्र यादव के अथक प्रयास से प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत 18 फीट चौड़ीकरण के साथ उच्च कोटि सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसका टेंडर भी जारी हो गया है।सीलेठ भगवती स्थान प्रांगण में नगर पंचायत सौर बाजार के उपाध्यक्ष मोल झा की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान सांसद दिनेश चंद्र यादव के प्रति आभार प्रकट किया।

बैठक में शामिल होने वालों में अमर यादव, जेडीयू नेता सह जिला पार्षद प्रतिनिधि पूर्व मुखिया अंजनी यादव, अरविंद यादव पोस्ट मास्टर, सरपंच भूपेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य नारायण यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकर मंडल, सुनील यादव, पूर्व मुखिया भोला साह, भाईजी मेहता, अनुरूद्ध पटेल, धीरेंद्र मंडल,जेडीयू नगर पंचायत अध्यक्ष पुलेंदर मंडल,शिवनंदन मंडल रूपेश झा आदि लोग मौजूद थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *