रांची के शिहान सुनील किस्पोट्टा बनाए गये भारतीय कराटे टीम के कोच
थाईलैंड के बैंकॉक में छह से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप के लिए इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तकनीकी निदेशक एवं शिको काई कराटे इंटरनेशनल झारखंड के राज्य प्रतिनिधि शिहान सुनील किस्पोट्टा भारतीय कराटे टीम के कोच बनाये गये हैं।
टीम कोच बनाए जाने पर शिहान सुनील किस्पोट्टा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए विश्व कराटे संघ के तकनीकी कमेटी के सदस्य हांशी भारत शर्मा, कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी, महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि रांची जैसे छोटे से शहर से इस चैंपियनशिप के लिए लगातार दूसरी बार भारतीय कराटे टीम का कोच चुना जाना एक गौरवान्वित पल है। जो जिम्मेवारी कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन ने मुझ पर विश्वास कर दिया है, यह एक बड़ा दायित्व है। सुनील ने बताया कि पांच सितंबर की रात को भारतीय कराटे टीम कोलकाता से बैंकॉक के लिए रवाना होगी।
शिहान सुनील किस्पोट्टा के भारतीय कराटे टीम का कोच चुने जाने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के अध्यक्ष सेंसेई अनिल किस्पोट्टा, सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो और राकेश तिर्की पीटर कच्छप आदि ने बधाई दी है।