• January 2, 2026

कुएं में उतरे तीन किसानों की दम घुटने से मौत

 कुएं में उतरे तीन किसानों की दम घुटने से मौत

स्याना विधानसभा के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जाडोल में शनिवार को ट्यूबवेल की खराब हुई मोटर को सही करने कुएं में उतरे किसानों की मौत हो गई। अभी तक यह पता चला है कि जहरीली गैस की वजह से इन तीनों की दम घुटने से मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए सभी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने घटना के बारे में बताया कि गांव के ही रहने वाले किसान कैलाश ट्यूबवेल की खराब मोटर को सही करने कुएं में उतरे थे। उन्हें कुछ समस्या होने पर कुएं के बाहर खड़े अपने सहयोगी किसान हंसराज और अनिल को आवाज लगाई। कैलाश के बुलाने पर वे दोनों भी कुएं में उतर गए। तीनों की दम घुटने लगा तो मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणाें ने तीनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए हायर सेंटर लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की खबर मिलते ही परिवार में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर जिलाधिकारी और पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आशंका है कि कुएं में कोई गैस बनी होगी या फिर ऑक्सीजन की कमी के कारण इन तीनों किसानों की मृत्यु हुई है। तीनों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच और शादीशुदा है। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहयोग का ऐलान किया है।

जिलाधिकारी ने सभी किसानों से यह अपील भी की है कि बिना सुरक्षा कवच पहने बोरवेल या ट्यूबवेल में किसान न उतरें। कोई समस्या होती है तो जिला प्रशासन का सहयोग ले। राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *