बागपत पहुंचे प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने की समीक्षा बैठक

बागपत में दो दिवसीय भ्रमण पर प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी पहुंचे हैं। शुक्रवार को उन्होंने औद्योगिक विकास,स्वास्थ्य विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग व कानून व्यवस्था की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किये जा रहे जन हित के कार्यो को घरातल पर दिखाने के निर्देश दिये है।
प्रभारी मंत्री जसंवत सैनी शुक्रवार की सुबह बागपत पहुंचे कलेक्टे्रट सभागार पहुंचकर उन्होेंने राजस्व, कानून व विकास कार्यो की समीक्षा की। भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कारवाई करने, अवैध खनन रोकने, के साथ पानी को लेकर सिंचाई विभाग को फटकार लगाई। आरोप था कि जनपद में 37 टेल है जिसमें से केवल 18 तक पानी पहुंचता है। पुलिस को अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर पाबंदी लगाने के भी निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग को गुणवत्ता के साथ उपचार करने को कहा। आयुष्मान कार्डधारकों को योजना का लाभ दिया जाए। पशुपालन विभाग को निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित करने के उन्होंने निर्देश दिये। गौशालाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए कहा है। कानून व्यवस्था को लेकर प्रभारी मंत्री ने पुलिस को जन सामान्य से संवाद बढ़ाने, पैदल गश्त करते रहने और अपराधों की रोकथाम के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी साथ रहे।
